सुभाष, रिक्की व मोहन ने जीती माइल रेस

फोटो :: सिटी में है. – बालिका वर्ग में रिमझिम व तारावती चैंपियन- दसवीं अजय-सुदेश मेमोरियल इंटर स्कूल माइल रेस प्रतियोगितामुजफ्फरपुर.स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को एलएस कॉलेज परिसर में दसवीं अजय-सुदेश मेमोरियल इंटर स्कूल माइल रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें अलग-अलग आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 11:02 PM

फोटो :: सिटी में है. – बालिका वर्ग में रिमझिम व तारावती चैंपियन- दसवीं अजय-सुदेश मेमोरियल इंटर स्कूल माइल रेस प्रतियोगितामुजफ्फरपुर.स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को एलएस कॉलेज परिसर में दसवीं अजय-सुदेश मेमोरियल इंटर स्कूल माइल रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें अलग-अलग आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के बीच एक मील दौड़ की स्पर्धा हुई. उद्घाटन एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने किया. बालक अंडर-12 वर्ग में पहला स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय के रिक्की को, दूसरा स्थान इसी स्कूल के रोहित कुमार को व तीसरा स्थान संत जोसेफ स्कूल के अमन कुमार को मिला. वहीं बालक अंडर-14 आयु वर्ग में पहला स्थान लदौड़ा उवि के मोहन कुमार को, दूसरा स्थान इसी स्कूल के सूरज कुमार को व तीसरा स्थान मड़वन उवि के दीपक कुमार को मिला. बालकों के ही अंडर-17 आयु वर्ग में पहले नंबर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के सुभाष कुमार रहे. दूसरा व तीसरा स्थान क्रमश: केंद्रीय विद्यालय के वरुण कुमार व विद्या बिहार के धर्मेंद्र कुमार को मिला. बालिका अंडर-13 की दौड़ जवाहर नवोदय विद्यालय के रिमझिम ने जीता. दूसरा व तीसरा स्थान क्रमश: जवाहर नवोदय विद्यालय के ही विद्या व केंद्रीय विद्यालय की मुस्कान को मिला. बालिकाओं के ही अंडर-16 आयु वर्ग में प्रथम तीन स्थान पर क्रमश: लदौरा उवि की तारावती कुमारी, कमतौल मवि की पूजा कुमारी व जवाहर नवोदय विद्यालय की मनीषा कुमारी रही. मौके पर मौजूद संस्थान के अध्यक्ष रंजन कुमार साहू, अनिल कुमार सिन्हा, महेंद्र कुमार, शरद कुमार झा, मृत्युंजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version