औराई व हथौड़ी में नये थानेदार पदस्थापित
संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने शनिवार को औराई एवं हथौड़ी में नये थानेदारों को पदस्थापित किया है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. औराई के नये थानेदार बबन बैठा को बनाया गया है. बबन बैठा मनियारी थाना में पदस्थापित थे. वहीं बालेश्वर यादव को हथौड़ी थाना का प्रभारी बनाया गया है. बालेश्वर […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने शनिवार को औराई एवं हथौड़ी में नये थानेदारों को पदस्थापित किया है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. औराई के नये थानेदार बबन बैठा को बनाया गया है. बबन बैठा मनियारी थाना में पदस्थापित थे. वहीं बालेश्वर यादव को हथौड़ी थाना का प्रभारी बनाया गया है. बालेश्वर यादव नगर थाना में पदस्थापित थे.