गायघाट विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यास
बंदरा. गायघाट विधायक वीणा देवी ने रविवार को प्रखंड के तेपरी गांव में एक करोड़ 23 लाख 20 हजार की लागत से बनने वाली दो अलग-अलग सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया. 71 लाख 47 हजार की लागत से तेपरी मेन रोड से महादलितटोला तक और 41 लाख 73 हजार की लागत से तेपरी हनुमान […]
बंदरा. गायघाट विधायक वीणा देवी ने रविवार को प्रखंड के तेपरी गांव में एक करोड़ 23 लाख 20 हजार की लागत से बनने वाली दो अलग-अलग सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया. 71 लाख 47 हजार की लागत से तेपरी मेन रोड से महादलितटोला तक और 41 लाख 73 हजार की लागत से तेपरी हनुमान चौक से यादव टोला तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से पीसीसी किया जायेगा. मौके पर भाजपा अध्यक्ष रजनीश कुमार राजन, भाजयुमो के जिला मंत्री प्रिंस कुमार मिश्रा, प्रमुख दीपककुमार चौधरी, मणिशंकर ठाकुर, अरुण कुमार पंडित, ठाकुर आलोक प्रताप सिंह, विजय सिंह, अजीत कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.