वनैया सूअर के हमले में एक घायल
मीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव में वनैया सूअर व नीलगाय के आतंक से किसान परेशान है. रविवार को गांव के शीतल राय पर वनैया सूअर ने हमला कर दिया. वह खेत में जा रहे थे. उनका इलाज मीनापुर पीएचसी में चल रहा है. वहीं गुस्साये ग्रामीणों ने वनैया सूअर को मार डाला. रानीखैरा […]
मीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव में वनैया सूअर व नीलगाय के आतंक से किसान परेशान है. रविवार को गांव के शीतल राय पर वनैया सूअर ने हमला कर दिया. वह खेत में जा रहे थे. उनका इलाज मीनापुर पीएचसी में चल रहा है. वहीं गुस्साये ग्रामीणों ने वनैया सूअर को मार डाला. रानीखैरा के पैक्स अध्यक्ष व युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रमेश यादव ने अंचल प्रशासन से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.मीनापुर में आग लगने से दो लाख की संपत्ति नष्ट मीनापुर. थाना क्षेत्र के नंदना गांव में रविवार को सुरेंद्र शाही के घर में अचानक आग लग गयी. इस दौरान दो गाय सहित दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया. गृहस्वामी ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी के लिए मीनापुर थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है.