हिंद सेना का अभियान दो से

मुजफ्फरपुर. सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन हिंद सेना दो जनवरी से चरणबद्ध अभियान चलाएगा. यह निर्णय रविवार को अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. अधिवक्ता श्री सिंह ने बताया कि लोक कलाकार भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देने, भारत को एकताबद्ध रखने, भारतीय लोक संस्कृति एवं लोक कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

मुजफ्फरपुर. सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन हिंद सेना दो जनवरी से चरणबद्ध अभियान चलाएगा. यह निर्णय रविवार को अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. अधिवक्ता श्री सिंह ने बताया कि लोक कलाकार भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देने, भारत को एकताबद्ध रखने, भारतीय लोक संस्कृति एवं लोक कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने, देश के तमाम सीनियर कलाकारों, कवि, लेखकों को पेंशन दिलाने समेत कई मांगों को लेकर हिंद सेना मोहल्ला स्तर पर अभियान चलायेगी. इसकी शुरुआत दो जनवरी को रंगकर्मी सफदर हाशमी की पुण्यतिथि पर छाता चौक पर नुक्कड़ नाटक से होगी. बैठक के दौरान पाकिस्तान में आतंकियों के शिकार बने मासूम छात्रों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. संचालन रंगकर्मी संजीत किशोर ने किया. मौके पर डॉ ध्रुव कुमार सिंह, सोनू पांडेय, केके श्रीवास्तव, आफताब आलम, नदीम खान, सुधांशु रंजन, विकास शर्मा, शमसुल होदा, कृष्ण किशोर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version