देश में दस करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य : सांसद

फोटो……….भाजपा मुशहरी मंडल की बैठक मुशहरी. भाजपा ने पूरे देश में दस करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभर रहा है. यह स्थिति रही तो शीघ्र ही भारत विश्व गुरु कहलायेगा. उक्त बातें रविवार को प्रखंड मुख्यालय आंबेडकर भवन परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

फोटो……….भाजपा मुशहरी मंडल की बैठक मुशहरी. भाजपा ने पूरे देश में दस करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभर रहा है. यह स्थिति रही तो शीघ्र ही भारत विश्व गुरु कहलायेगा. उक्त बातें रविवार को प्रखंड मुख्यालय आंबेडकर भवन परिसर में आयोजित भाजपा मुशहरी मंडल की बैठक में सांसद अजय निषाद ने कही. उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई कम हुई है. देश की सीमा भी सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बननी तय है. वहीं जम्मू कशमीर में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. अगले विधान सभा चुनाव में बिहार में भी एनडीए की सरकार बनना तय है. भाजपा ही केंद्र व राज्य में स्थित ब मजबूत सरकार दे सकती है. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि बिहार में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार की गलत नीतियों को जनता के बीच प्रचारित करने की अपील की. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार व संचालन मंडल महामंत्री नीरज कुमार ने की. मौके पर बेबी कुमारी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, शंभु नाथ झा, अवधेश प्रसाद सिंह, श्याम बाबू सहनी, मीना पांडेय, कृतिका मृणालिनी, आदित्य कुमार, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार, हीरा चौधरी, सुरेश सिंह, शंभु महतो सहित कई लोग मौजूद थे. मंडल अध्यक्ष श्री कुमार ने अनिल पटेल को जमालाबाद व अजय सहनी को शेखपुर पंचायत का संयोजक मनोनीत किया.

Next Article

Exit mobile version