अभाविप 26 मार्च को करेगा विधानसभा का घेराव : केशरी

फोटो :: दीपक- सूबे से 50 हजार छात्रों को शामिल करने का लक्ष्यसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार सरकार शिक्षा के प्रति उदासीन है. यही कारण है कि प्राथमिक, माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक में भ्रष्टाचार व अराजकता फैली हुई है. राज्य के इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों का अस्तित्व खतरे में है. सरकार की घोषणाएं हवा-हवाई ही साबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

फोटो :: दीपक- सूबे से 50 हजार छात्रों को शामिल करने का लक्ष्यसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार सरकार शिक्षा के प्रति उदासीन है. यही कारण है कि प्राथमिक, माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक में भ्रष्टाचार व अराजकता फैली हुई है. राज्य के इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों का अस्तित्व खतरे में है. सरकार की घोषणाएं हवा-हवाई ही साबित हुई है. ऐसे में आंदोलन ही एक रास्ता बचता है.यह बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य केशरी नंदन शर्मा ने कही. वे रविवार को नया टोला स्थित परिषद के कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, सरकार की शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 50 हजार छात्र-छात्राओं के साथ 26 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. इससे पूर्व परिषद के कार्यकर्ता सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालय में जाकर छात्रों की समस्याओं का जायजा लेंगे. 23 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालय पर परिषद के कार्यकर्ता धरना देंगे. 12 से 23 जनवरी तक सभी कॉलेजों में संगोष्ठी का आयोजन होगा. 28 व 29 जनवरी को कॉलेजों में व तीन फरवरी को विवि में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है. मौके पर महानगर अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी, सुनील कुमार, रविशंकर, अमर सक्सेना व श्वेताभ विनीत भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version