फर्जी सर्टिफिकेट के साथ धराया संजय गया जेल
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: किसान सलाहकार के पद की काउंसलिंग के दौरान जाली प्रमाण पत्र के साथ पकड़े गये संजीव कुमार सुमन को नगर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. वह बरूराज का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई ने जाली प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये थे. यहां बता दें कि किसान सलाहकार […]
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: किसान सलाहकार के पद की काउंसलिंग के दौरान जाली प्रमाण पत्र के साथ पकड़े गये संजीव कुमार सुमन को नगर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. वह बरूराज का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई ने जाली प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये थे. यहां बता दें कि किसान सलाहकार के पद पर नियोजन के लिए कृषि विभाग की ओर से आत्मा सभागार में काउंसलिंग शनिवार को हो रही थी. इसी दौरान संजीव को जाली प्रमाण पत्र के साथ पकड़ लिया गया. डीएओ ने नगर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. लूट कांड में गिरफ्तार नगर पुलिस ने लूट कांड के फरार अभियुक्त सुरेंद्र श्रीवास्तव उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. उस पर तीन माह पूर्व लूट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया था.