मोबाइल दुकान में चार लाख की चोरी
सिंहवाड़ा . सिमरी थाना क्षेत्र के माधोपुर चौक स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ 20 दिसंबर की रात लगभग चार लाख रुपये की चोरी हो गयी. इस घटना को लेकर दुकानदार राजीव कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि चोरांे ने दो टीवी, स्टेबलाइजर, इनभर्टर, मोबाइल सेट, चार्जर, बैटरी, […]
सिंहवाड़ा . सिमरी थाना क्षेत्र के माधोपुर चौक स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ 20 दिसंबर की रात लगभग चार लाख रुपये की चोरी हो गयी. इस घटना को लेकर दुकानदार राजीव कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि चोरांे ने दो टीवी, स्टेबलाइजर, इनभर्टर, मोबाइल सेट, चार्जर, बैटरी, के अलावा गल्ले से नकदी 40 हजार रुपये गायब कर दिये. इस घटना के बाद माधोपुर के व्यवसायियों मे दहशत व्याप्त है. व्यवसायियों ने 22 दिसंबर को दुकान बंद कर विरोध जताने तथा चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने एवं उद्भेदन करने की मांग की है.