जल्द लौटेगी मीना बाजार में रौनक

– फोटो है. माधव.12 से 16- नगर आयुक्त के निर्देश के बाद दुकानदारों के चेहरे पर लौटी मुस्कान- एक जैसा बनंेगी सारी दुकानें संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा के निर्देश के बाद दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान छाने लगी है. दुकानदारों को पहले की तरह दुकानें सजाने को बोला गया है. रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

– फोटो है. माधव.12 से 16- नगर आयुक्त के निर्देश के बाद दुकानदारों के चेहरे पर लौटी मुस्कान- एक जैसा बनंेगी सारी दुकानें संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा के निर्देश के बाद दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान छाने लगी है. दुकानदारों को पहले की तरह दुकानें सजाने को बोला गया है. रविवार को दिन भर दुकानदार मलबे को साफ करते रहे. इसे लेकर दुकानदार पूरे दिन मीना बाजार से दुकानों के अवशेष को हटाने में लगे थे. वहीं, नगर आयुक्त ने दुकानदारों व्यवस्थित दुकानें बनाने को कहा. साथ ही जेई की मदद लेने को भी कहा. इस बात पर दुकानदारों ने भी सहमति जतायी. इधर, रविवार दोपहर से दुकानदार इट-सीमेंट से पक्का दुकान का निर्माण कराने में जुटे रहे. इसमें नगर आयुक्त ने दुकानदारों को एक समान दुकानें खड़ा करने को कहा है. नगर आयुक्त ने सभी दुकानदारों को छत टीन का ही लगाने का निर्देश दिया है. इसके बाद मार्केट में आने जाने के लिए एक सड़क छोड़ने की भी बता कही है.आपस में भिड़े दो दुकानदार(फोटो है. माधव. 17)निर्माण के दौरान दो दुकानदार दुकान के रकबे को लेकर आपस में भिड़ गये. दोनों दुकानदार ने एक दूसरे पर दुकान का जमीन कब्जा करने का आरोप लगा रहे थे. दोनों के बीच शोर होता देख, वहां मौजूद अन्य दुकानदार पहुंच गये. दोनों को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया व उन दोनों दुकानदार को दुकान निर्माण करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version