मनियारी से अपहृत ओझा का नहीं मिला सुराग
वैशाली की घटना में शामिल नहीं है अपहृत राम कुमार राय मनियारी. थाना क्षेत्र के रमचंद्रा चौक से छह दिन पूर्व अपहृत ओझा राम कुमार राय का सुराग नहीं मिल सका है. वैशाली में बंधक बने प्रखंड के आधा दर्जन ओझा में राम कुमार शामिल नहीं था. इधर, आरोपित महिला की निशानदेही पर पुलिस दो […]
वैशाली की घटना में शामिल नहीं है अपहृत राम कुमार राय मनियारी. थाना क्षेत्र के रमचंद्रा चौक से छह दिन पूर्व अपहृत ओझा राम कुमार राय का सुराग नहीं मिल सका है. वैशाली में बंधक बने प्रखंड के आधा दर्जन ओझा में राम कुमार शामिल नहीं था. इधर, आरोपित महिला की निशानदेही पर पुलिस दो दिनों से खाक छान रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ के आधार पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. ज्ञात हो कि मोनस्फि निवासी ओझा रामकुमार राय की पत्नी कृष्णा ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें आगानगर के सुबोध पासवान की पत्नी शारदा देवी को आरोपित किया था. शारदा देवी ही रामकुमार को झाड़ फूंक करने के लिए अपने बहन के घर ले गयी थी.