काव्य संध्या में गूंजे गीत
मुजफ्फरपुर. जानकी वल्लभ शास्त्री काव्य कला मंच के तत्वावधान में रविवार को शेरपुर स्थित डॉ शारदाचरण के आवास पर कवि गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता जगदीश शर्मा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्री जी के गीत ‘जीवन ज्योति जले…’ से हुई. मौके पर अनिल कुमार, उदय शंकर प्रसाद, रत्नानंद झा छोटन, राजमंगल पांडेय, प्रभात रंजन, डॉ […]
मुजफ्फरपुर. जानकी वल्लभ शास्त्री काव्य कला मंच के तत्वावधान में रविवार को शेरपुर स्थित डॉ शारदाचरण के आवास पर कवि गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता जगदीश शर्मा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्री जी के गीत ‘जीवन ज्योति जले…’ से हुई. मौके पर अनिल कुमार, उदय शंकर प्रसाद, रत्नानंद झा छोटन, राजमंगल पांडेय, प्रभात रंजन, डॉ शारदा चरण आदि ने अपनी-अपनी रचनाओं का पाठ किया. मौके पर गणेश प्रसाद सारंग, राधेश्वर प्रसाद, मधुसूदन प्रसाद, डॉ राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.