नि:शक्तों के लिए कल आइटीआइ में नियोजन मेला
मुजफ्फरपुर. श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से 23 दिसंबर को आइटीआइ कैंपस में विकलांगों के लिए कौशल उन्नयन शिविर सह नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा. शिविर में विकलांगों को कौशल उन्नयन के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह जानकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक राम मोहन झा ने दी. उन्होंने […]
मुजफ्फरपुर. श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से 23 दिसंबर को आइटीआइ कैंपस में विकलांगों के लिए कौशल उन्नयन शिविर सह नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा. शिविर में विकलांगों को कौशल उन्नयन के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह जानकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक राम मोहन झा ने दी. उन्होंने बताया कि विकलांगों के विकास के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. नौकरी के इच्छुक अपने साथ चार फोटो, अपने पता, अपने पहचान, विकलांगता का सर्टिफिकेट आदि संबंधित कागजात लेकर आएंगे. सहायक निदेशक ने बताया कि इसका उद्देश्य शिविर के माध्यम से बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है. इसमें कुछ कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. शिविर में उनकी इच्छानुसार उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य में बारे में जानकारी ली जायेगी. ताकि उनके कौशल के तहत उन्हें काम उपलब्ध कराया जा सके. है. उन्हें दूसरों के ऊपर आश्रित होने की जरूरत नहीं है.