गोपालगंज से लुटी गई ट्रक साहेबगंज से बरामद
संवाददाता, मुजफ्फरपुरफॉर्चून लदी ट्रक को रविवार की शाम हथियार से लैस ट्रक लुटेरों ने गोपालगंज में अपने कब्जे में ले लिया. वहीं ड्राइवर को पूर्वी चंपारण के केसरिया इलाके में मारपीट कर सड़क किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक शेर सिंह ने स्थानीय थाने में शिकायत की. बताया की वह ट्रक […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरफॉर्चून लदी ट्रक को रविवार की शाम हथियार से लैस ट्रक लुटेरों ने गोपालगंज में अपने कब्जे में ले लिया. वहीं ड्राइवर को पूर्वी चंपारण के केसरिया इलाके में मारपीट कर सड़क किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक शेर सिंह ने स्थानीय थाने में शिकायत की. बताया की वह ट्रक लूटने वाले साहेबगंज की ओर से भागे है. इसके बाद केसरिया थाना पुलिस ने साहेबगंज थानाध्यक्ष नीरज यादव को मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे साहेबगंज व केसरिया सीमा के पास चेक पोस्ट लगाकर जांच करने लगी. जांच होती देख ट्रक लूटेरा ट्रक को वहीं पुलिस के चेक पोस्ट के पास छोड़कर भाग फरार हो गया. साहेबगंज पुलिस ने ट्रक को माल सहित कब्जे में ले लिया है. साहेबगंज थानाध्यक्ष ट्रक ड्राइवर के अनुसार फॉर्चून का सामान लदा है. वहीं पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है.