पार्ट वन की परीक्षा आज से

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा सोमवार से शुरू होने जा रही है. 23 जनवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण जिलों के एक लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. इसके लिए कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें सबसे अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 2:13 AM

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा सोमवार से शुरू होने जा रही है. 23 जनवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण जिलों के एक लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. इसके लिए कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें सबसे अधिक दस केंद्र मुजफ्फरपुर में है. वैशाली में नौ, पूर्वी चंपारण में पांच, सीतामढ़ी में चार व पश्चिम चंपारण में दो कॉलेजों में केंद्र बनाया गया है. मुजफ्फरपुर जिला को छोड़ कर अन्य चार जिलों में परीक्षा विभाग का एक-एक अस्थायी स्टोर रू म बनाया गया है, जहां कॉपियां व प्रश्न पत्र पहुंचाये जा चुके हैं. हालांकि आधा दर्जन निजी कॉलेजों के छात्र-छात्रओं को रविवार को भी एडमिट कार्ड नहीं मिल सका. इन सभी के एडमिट कार्ड बन कर तैयार हैं. देर शाम कॉलेज के प्रतिनिधि एडमिट कार्ड लेने विवि पहुंचे.

ये वो कॉलेज हैं, जिनकी संबद्धता को लेकर विवाद के कारण शुरुआत में विवि प्रशासन ने वहां नामांकित छात्र-छात्रओं के पंजीयन से इनकार कर दिया था. बाद में वकीलों के कानूनी सलाह व परीक्षा बोर्ड की सहमति के बाद इनके पंजीयन का रास्ता साफ हुआ था. भरे हुए पंजीयन व परीक्षा फॉर्म पहुंचने में देरी के कारण यहां के छात्र-छात्रओं का एडमिट कार्ड निर्माण में देरी हुई. परीक्षा सोमवार की सुबह नौ बजे शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम तक सभी एडमिट कार्ड संबंधित कॉलेजों में भेज दिये गये हैं. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराना कॉलेज प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. इधर, पार्ट टू की परीक्षा में आरडीएस कॉलेज केंद्र पर हुए हंगामे को देखते हुए इस बार सभी केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. इसके लिए संबंधित थानों को सूचित किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version