सात डिग्री गिरा पारा, बर्फीली हवा से बढ़ी कनकनी

मुजफ्फरपुर : हिमाचल प्रदेश व उत्तरांचल में पड़ी बर्फ के आगोश में मुजफ्फरपुर समेत पूरा उत्तर बिहार आ गया है. सभी जिलों में ठंड व कनकनी बढ़ गई है. हाड़ गलाने वाली ठंड शुरू होते ही लोगों की परेशानी कई गुनी बढ गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही दिन में अधिकतम तापमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 2:16 AM

मुजफ्फरपुर : हिमाचल प्रदेश व उत्तरांचल में पड़ी बर्फ के आगोश में मुजफ्फरपुर समेत पूरा उत्तर बिहार आ गया है. सभी जिलों में ठंड व कनकनी बढ़ गई है. हाड़ गलाने वाली ठंड शुरू होते ही लोगों की परेशानी कई गुनी बढ गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही दिन में अधिकतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है. ऐसा इस वर्ष अब तक केवल छह दिसंबर को हुआ था. दिसंबर में दूसरा मौका है जब इतनी ठंड है. वैसे तो दिन भर तापमान कम रहने से ठंड रही, लेकिन रही सही कसर पछिया हवा ने पूरी कर दी.

दिन भर चली पछिया हवा से शाम में बर्फीली हवा यहां पहुंच गयी. इस कारण तापमान काफी कम हो गया है. हालांकि रात्रि का तापमान सामान्य है. रात में आठ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था. जबकि रविवार को 16 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि आसमान साफ रहने के कारण तापमान में गिरावट आयी है. अब कोहरा भी बढ़ेगा. तापमान भी गिरेगा. पुरवा हवा शुरू होने के बाद ही ठंड में थोड़ी कमी आ सकती है.

Next Article

Exit mobile version