– होटल में बिजली मिस्त्री की पिटाई का मामला- बकाया मांगने गया था मिस्त्रीमुजफ्फरपुर. इमलीचट्टी स्थित तृप्ति होटल के संचालक राजेंद्र पर बिजली मिस्त्री कांटी विशुनदत्तपुर निवासी मो. मंसूर आलम ने मारपीट कर पैसा व औजार छीनने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. होटल संचालक फरार है. मैनेजर होटल की देखरेख कर रहा है. 20 दिसंबर को मजदूरी मांगने पर बिजली मिस्त्री मो मंसूर को संचालक और स्टाफ ने निर्वस्त्र कर पीटा था. मंसूर निर्वस्त्र ही थाने पर पहुंचा था. वहां से पुलिस ने उसको सदर अस्पताल में भरती कराया था. बिजली मिस्त्री का 13 पंखों की मजदूरी बाकी है. पहले भी विवाद में रहा है होटलइस घटना के पूर्व यह होटल कई बार विवाद में रहा है. होटल में किसी न किसी बहाने मारपीट जैसे घटनाएं घटती होती रहती है. हाल में इसी होटल से ब्रह्मपुरा थाना पुलिस व एसआइटी की टीम ने ट्रक लुटेरा गिरोह के चौदह सदस्य को गिरफ्तार किया था. इससे पूर्व होटल प्रबंधन ने एक एमएलसी के पुत्र के साथ भी मारपीट की थी.
तृप्ती होटल के संचालक पर प्राथमिकी
– होटल में बिजली मिस्त्री की पिटाई का मामला- बकाया मांगने गया था मिस्त्रीमुजफ्फरपुर. इमलीचट्टी स्थित तृप्ति होटल के संचालक राजेंद्र पर बिजली मिस्त्री कांटी विशुनदत्तपुर निवासी मो. मंसूर आलम ने मारपीट कर पैसा व औजार छीनने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. होटल संचालक फरार है. मैनेजर होटल की देखरेख कर रहा है. 20 […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है