परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, नहीं मिल रहा फॉर्म

फोटो :: विवि का लोगो- मामला पीजी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का- छुट्टी के कारण नहीं आया कर्मी- फॉर्म के लिए पीजी विभाग से परीक्षा विभाग तक छात्र लगाते रहे चक्कर- आज फॉर्म भरने की है आखिरी तारीखसंवाददाता, मुजफ्फरपुरछात्र संगठन बीआरए बिहार विवि प्रशासन पर इन दिनों लगातार एकेडमिक मामलों में लापरवाह होने का आरोप लगाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:02 PM

फोटो :: विवि का लोगो- मामला पीजी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का- छुट्टी के कारण नहीं आया कर्मी- फॉर्म के लिए पीजी विभाग से परीक्षा विभाग तक छात्र लगाते रहे चक्कर- आज फॉर्म भरने की है आखिरी तारीखसंवाददाता, मुजफ्फरपुरछात्र संगठन बीआरए बिहार विवि प्रशासन पर इन दिनों लगातार एकेडमिक मामलों में लापरवाह होने का आरोप लगाते रहे हैं. सोमवार को इसकी एक बानगी भी देखने को मिली. परीक्षा विभाग ने छह जनवरी से शुरू होने वाले पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि 23 दिसंबर तक तो बढ़ा दी, लेकिन इसके लिए फॉर्म कैसे मिलेगा, इसका कोई इंतजाम नहीं किया. सोमवार को दिन भर दर्जनों छात्र फॉर्म के लिए पीजी विभाग से लेकर विवि परीक्षा विभाग तक चक्कर लगाते रहे, लेकिन मायूसी ही हाथ लगी. दरअसल पीजी की परीक्षा का फॉर्म विवि काउंटर से मिलता है. मुहर्रम में स्थगित हुई छुट्टी की पूर्ति के लिए विवि प्रशासन ने क्रिसमस की छुट्टी तीन दिन बढ़ा दी. इस कारण विवि 25 दिसंबर की बजाये 22 दिसंबर से ही बंद हो गया. छुट्टी होने के कारण विवि फॉर्म काउंटर पर नियुक्त कर्मी सोमवार को विवि नहीं आया. जब मोबाइल पर उससे संपर्क किया गया तो पता चला वह मुख्यालय से बाहर है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने के लिए मंगलवार को आने को कहा गया है. मंगलवार को फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है.

Next Article

Exit mobile version