बीइपी में बहाली के लिए 23 व 24 को इंटरव्यू

मुजफ्फरपुर . बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से विभिन्न पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के लिए दक्षता जांच व साक्षात्कार की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. इसके तहत कार्यालय सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, स्टोनो टाईिपस्ट, लेखा सहायक व लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद के लिए अभ्यर्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:02 PM

मुजफ्फरपुर . बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से विभिन्न पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के लिए दक्षता जांच व साक्षात्कार की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. इसके तहत कार्यालय सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, स्टोनो टाईिपस्ट, लेखा सहायक व लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद के लिए अभ्यर्थियों की दक्षता जांच, साक्षात्कार व प्रमाण पत्रों की जांच 23 दिसंबर को होगी. अनुसेवी सह रात्रि प्रहरी के पद के लिए दक्षता जांच, साइकिल चलाना व इंटरव्यू 24 दिसंबर को रखा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि दोनों समूह की हुई लिखित परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में भाग लेंगे. परियोजना की ओर से रिक्त पदों पर छह दिसंबर को समूह ‘ग’ व ‘घ’ में लिखित परीक्षा हुई थी. आठ दिसंबर को परीक्षाफल प्रकाशित किया गया था. विभिन्न पदों पर कुल 16 रिक्तियों के लिए करीब 300 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दिया था. विभाग के अनुसार कार्यालय सहायक के- 1, डाटा इंट्री ऑपरेटर के -1, स्टोनों टाइपिस्ट के -1, लेखा सहायक के- 1, लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर के दो व अनुसेवी सह रात्रि प्रहरी के 10 सीटों पर बहाली होना है

Next Article

Exit mobile version