नकली सीमेंट बनाने के भंडाफोड़ में पांच पर प्राथमिकी
-सोमवार को सतपुरा धनुकर टोला में हुई थी छापेमारी -चार सौ बोरा सीमेंट हुआ था जब्त -मौके से गिरफ्तार चालक व खलासी गये जेल -थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने सतपुरा धनुकर टोला में नकली सीमेंट बनाने का भंडाफोड़ होने के बाद थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र के बयान पर सीतामढ़ी निवासी […]
-सोमवार को सतपुरा धनुकर टोला में हुई थी छापेमारी -चार सौ बोरा सीमेंट हुआ था जब्त -मौके से गिरफ्तार चालक व खलासी गये जेल -थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने सतपुरा धनुकर टोला में नकली सीमेंट बनाने का भंडाफोड़ होने के बाद थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र के बयान पर सीतामढ़ी निवासी गौतम कुमार, ट्रक मालिक सज्जन कुमार, अभय सिंह, अनिल पासवान व संजय प्रसाद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गये चालक व खलासी को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र की सूचना पर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र, दारोगा विकास कुमार सिंह, मो खुर्शीद आलम व जमादार भगवान सिंह ने सतपुरा धनुकर टोला में छापेमारी कर ट्रक से उतारते डेढ़ सौ से अधिक बोरा सीमेंट जब्त किया था. ट्रक के चालक अनिल पासवान बताया था कि वे ट्रक नंबर (बीआर01जीसी-1991) से बेगुसराय से लूज सीमेंट की खेप लेकर आये थे. बेगुसराय के ही अभय सिंह सतपुरा धनुकर टोला में गौतम को सीमेंट सप्लाइ करते है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने धनुकर टोला में झोपड़ी में बनाये गोदाम से भी दो सौ अधिक विभिन्न कंपनी के बोरा में लूज पैक सीमेंट को जब्त कर लिया था.