स्कूल भवन के निर्माण में घटिया ईंट लगाने का आरोप

मुजफ्फरपुर . मझौलिया चकअब्दुल वाहिद मोहल्ले में उर्दू मध्य विद्यालय के भवन के निर्माण में अनियमितता को लेकर लोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा को आवेदन दिया है. लोगों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया है. मोहल्ले के निसार अहमद मंसूरी, राजीद आलम, मोहम्मद जफ्फार, मोहम्मद अकबर सहित कई लोगों आरोप लगाया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:02 PM

मुजफ्फरपुर . मझौलिया चकअब्दुल वाहिद मोहल्ले में उर्दू मध्य विद्यालय के भवन के निर्माण में अनियमितता को लेकर लोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा को आवेदन दिया है. लोगों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया है. मोहल्ले के निसार अहमद मंसूरी, राजीद आलम, मोहम्मद जफ्फार, मोहम्मद अकबर सहित कई लोगों आरोप लगाया है कि गुणवत्ता को ताक पर रख कर निर्माण कराया जा रहा है. लोगों ने घटिया इट का उपयोग किये जाने व निर्माण सामग्री पर भी सवाल उठाया है. मोहल्ले के लोगों ने स्कूल भवन के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर प्रधानाध्यापक से शिकायत की. लोगों ने बताया कि प्राचार्य ने बात टाल दिया. उनके तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पैसे के बंदरबांट का आरोप लगाते हुए लोगों ने निर्माण स्थल की जांच के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराये जाने की मांग की है. अनियमितता को लेकर लोगों ने शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखा है.

Next Article

Exit mobile version