रेल मंत्री से कल मिलने जायेंगे भारत वैगन के कर्मचारी
मुजफ्फरपुर. भारत वैगन वर्कर्स यूनियन के कर्मचारी कारखाना बंद होने के बाद अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मिलने हाजीपुर जायेंगे. रेल राज्य मंत्री कल सुबह 9़.45 बजे हाजीपुर जंकशन से हाजीपुर-बछवाड़ा (वाया मुजफ्फरपुर) विद्युतीकृत रेलखंड का लोकार्पण करने आ रहे हंै. इसी दौरान कर्मचारी उन से मिल कर […]
मुजफ्फरपुर. भारत वैगन वर्कर्स यूनियन के कर्मचारी कारखाना बंद होने के बाद अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मिलने हाजीपुर जायेंगे. रेल राज्य मंत्री कल सुबह 9़.45 बजे हाजीपुर जंकशन से हाजीपुर-बछवाड़ा (वाया मुजफ्फरपुर) विद्युतीकृत रेलखंड का लोकार्पण करने आ रहे हंै. इसी दौरान कर्मचारी उन से मिल कर अपनी समस्या रखेंगे. भारत वैगन वर्कर्स यूनियन के महासचिव एसके वर्मा ने बताया कि मंगलवार को रेल राज्य मंत्री से मिलने जाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में कई निर्णय लिये जायेंगे. निर्णय के आधार पर ही आगे की योजना तैयार होगी. उन्होंने कहा कि रविवार को कारखाना बंद होने के बाद कर्मचारी सांसद अजय निषाद से मिलने उनके आवास पर भी गये थे. कर्मचारियों ने सांसद से अपनी समस्याओं से अवगत कराया. यूनियन के महासचिव एस के वर्मा ने कहा कि श्री निषाद ने कर्मचारियों से कहा कि वह नई दिल्ली में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से भेंट कर उन्हें यहां की स्थिति से अवगत पहले करा चुके हैं. इस संदर्भ में तत्काल रेल मंत्री ने जरू री कदम उठाने की भी बात कही है. श्री वर्मा ने कहा कि कारखाना में काम करने वाले कर्मचारियों व मजदूरों को 1992 से लंबित वेतन समझौते व आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इसके चलते कारखाना में काम करने वाले कर्मचारियों की हालत दयनीय हो गयी है.