अब ऑनलाइन मिलेगा उर्वरक दुकान को लाइसेंस
– पहली जनवरी से नये फॉर्म व नयी प्रक्रिया से होंगे आवेदन – नयी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग के लिए बना लाइसेंस प्राधिकार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकृषि विभाग ने उर्वरक लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया में व्यापक बदलाव किया है. कृषि यंत्रों की तरह अब उर्वरक दुकान लेने के लिए लाइसेंस प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया […]
– पहली जनवरी से नये फॉर्म व नयी प्रक्रिया से होंगे आवेदन – नयी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग के लिए बना लाइसेंस प्राधिकार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकृषि विभाग ने उर्वरक लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया में व्यापक बदलाव किया है. कृषि यंत्रों की तरह अब उर्वरक दुकान लेने के लिए लाइसेंस प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया गया है. ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया विभाग ने बंद कर दी है. यानी अब विभाग में आवेदन देकर कोई भी व्यक्ति लाइसेंस नहीं ले सकता है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से बैन कर दी गयी है. नयी प्रक्रिया एक जनवरी 2015 से लागू होगी. विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने इसके लिए सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. पहले से जो लाइसेंस दिये गये हैं, उन्हें भी नये तरीके से नये मॉडल में व्यक्ति व प्रतिष्ठान की जानकारी देनी होगी. पूरी प्रक्रिया में बदलाव के लिए तीन महीने का वक्त दिया गया है. इसके लिए एक अनुज्ञप्ति प्राधिकार का गठन किया गया है. यह पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगा. किसी भी लाइसेंस के नवीनीकरण करने से पूर्व नये मॉडल के फॉर्म में दुकानदारों को पूरी जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है. कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने जिला कृषि पदाधिकारी को इस प्रक्रिया की जानकारी से लोगों को अवगत कराने को कहा है.