नगर निगम में आठ करोड़ के बंदरबांट मामले में कोट मेयर व पूर्व विधायक का
मुझे नगर निगम से क्या मतलब है. मैं निगम की किसी भी कमेटी का मेंबर नहीं हूं. राशि की निकासी नगर आयुक्त किये हैं या नहीं, मुझे कुछ मालूम नहीं है. यदि मेरे ऊपर कोई आरोप लगा रहा है, तो यह गलत है. यह विरोधियों की चाल है. विजेंद्र चौधरी, पूर्व नगर विधायक शिकायत में […]
मुझे नगर निगम से क्या मतलब है. मैं निगम की किसी भी कमेटी का मेंबर नहीं हूं. राशि की निकासी नगर आयुक्त किये हैं या नहीं, मुझे कुछ मालूम नहीं है. यदि मेरे ऊपर कोई आरोप लगा रहा है, तो यह गलत है. यह विरोधियों की चाल है. विजेंद्र चौधरी, पूर्व नगर विधायक शिकायत में जो आरोप है, पूर्णत: गलत है. राशि खर्च करना और भुगतान करना नगर आयुक्त का काम है. मुझे इससे क्या मतलब है. मेरे ऊपर जो भी आरोप लगा है, वह सरासर गलत व निराधार है. वर्षा सिंह, महापौर नगर निगम