मीना बाजार में पक्के दुकानों का निर्माण शुरू
फोटो पुनर्वास पर निगम नहीं ले सका अबतक फैसला- बांस-बल्ला छोड़ सरिया व ईंट सेे दुकानों का निर्माण- मजदूर के साथ-साथ परिजन भी निर्माण में जुटेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकंपनीबाग स्थित मीना बाजार में अगलगी की घटना के तीन दिन बाद भी नगर निगम ने दुकानदारों के पुनर्वास पर फैसला कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन प्रभावित दुकानदारों […]
फोटो पुनर्वास पर निगम नहीं ले सका अबतक फैसला- बांस-बल्ला छोड़ सरिया व ईंट सेे दुकानों का निर्माण- मजदूर के साथ-साथ परिजन भी निर्माण में जुटेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकंपनीबाग स्थित मीना बाजार में अगलगी की घटना के तीन दिन बाद भी नगर निगम ने दुकानदारों के पुनर्वास पर फैसला कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन प्रभावित दुकानदारों ने इस पर पहल की है. उनकी रोजी-रोटी बंद न हो, इसके मद्देनजर दुकानदारों ने खुद अपनी-अपनी पुरानी जगहों पर ही नये सिरे से दुकान बनाने का काम शुरू कर दिया है. शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद व रविवार को नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा से हुई वार्ता के दौरान दुकानदारों ने बांस-बल्ला के सहारे तत्काल दुकान बनाकर बिजनेस शुरू करने की बात कही थी. लेकिन अब ईंट, गिट्टी, बालू व छड़ (सरिया) से पक्की दुकानों का निर्माण शुरू किया गया है. सोमवार की शाम तक दर्जनभर से अधिक दुकानों का पक्का बेस तैयार हो गया था. बाकी दुकानों का निर्माण कार्य जोरों पर है. मजदूर के साथ-साथ दुकानदार व उनके परिवार के सदस्य भी दुकान निर्माण में जुटे हैं.बोर्ड की बैठक में होगा निर्णय : महापौरमहापौर वर्षा सिंह ने अगलगी की घटना के बाद इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही थी, लेकिन सोमवार की शाम तक महापौर ने घटना की जांच को लेकर कोई पहल नहीं की है. उनका कहना है कि वे जल्द ही निगम स्टैंडिंग व बोर्ड की बैठक बुलायेंगी. इसमें सदस्यों की सहमति से फैसला होगा. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा भी बोर्ड की बैठक बुलाकर इसमें दुकानदारों को लेकर फैसले की बात कह रहे हैं. हालांकि, अबतक नगर निगम की स्टैंडिंग व बोर्ड की बैठक को लेकर कोई तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है.
