भूख हड़ताल पर बैठे डाक कर्मचारी

फोटो माधव – वर्षों से लंबित है सेवानिवृत्ति का लाभ- कई रिटायर्ड कर्मी तोड़ चुके हैं दम संवाददाता, मुजफ्फरपुरअखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सह क्षेत्रीय सचिव दीनानाथ प्रसाद साह सोमवार से प्रधान डाकघर में भूख हड़ताल पर चले गये हैं. वे विभाग द्वारा कर्मचारी हितों की अनदेखी व जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 10:02 PM

फोटो माधव – वर्षों से लंबित है सेवानिवृत्ति का लाभ- कई रिटायर्ड कर्मी तोड़ चुके हैं दम संवाददाता, मुजफ्फरपुरअखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सह क्षेत्रीय सचिव दीनानाथ प्रसाद साह सोमवार से प्रधान डाकघर में भूख हड़ताल पर चले गये हैं. वे विभाग द्वारा कर्मचारी हितों की अनदेखी व जन सुविधाओं में गिरावट के खिलाफ 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.दीनानाथ साह ने बताया कि अवकाश प्राप्त कर्मचारियों का सेवांत लाभ सालों से लंबित है. अवकाश प्राप्त कर्मचारियों का यात्राभत्ता सालों से लंबित है. विभाग की ओर से मासिक बैठक नहीं हो रही है. इससे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. अवकाश प्राप्त किये कई कर्मचारी की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन सेवानिवृत्ति का लाभ अबतक नहीं दिया गया है. विभाग में प्रोजेक्ट ऐरो के नाम पर किसी भी डाकघर में आधुनिक कंप्यूटर व फर्नीचर उपलब्ध नहीं है. प्रधान डाकघर सहित प्रमंडल के किसी भी डाकघर में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. प्रशासनिक विफलताओं को छुपाने के लिये कर्मचारियों को दंडित किया जा रहा है. जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version