मोनार्क को हरा बबलू इलेवन सेमीफाइनल में
मुजफ्फरपुर.कांटी उच्च विद्यालय में खेले जा रहे जय माता दी चैलेंजर ट्राफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बबलू इलेवन की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. सोमवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उसने मोनार्क क्लब को पांच विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोनार्क क्लब की टीम 15 […]
मुजफ्फरपुर.कांटी उच्च विद्यालय में खेले जा रहे जय माता दी चैलेंजर ट्राफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बबलू इलेवन की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. सोमवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उसने मोनार्क क्लब को पांच विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोनार्क क्लब की टीम 15 वें ओवर में ही 92 रन बना कर सिमट गयी. मृत्युंजय ने 19, गौस व रिक्कू ने 12-12 रनों का योगदान दिया. बबलू इलेवन की ओर से बिलाल ने पांच व अंशु ने तीन विकेट लिये. जीत के लिए 93 रनों का पीछा करने उतरी बबलू इलेवन की टीम ने चौदहवें ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. करण ने 33, विकास ने 26 व अमन ने 17 रनों का योगदान दिया. मोनार्क की ओर से अमरजीत ने तीन विकेट लिये. बिलाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.