हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षक

– नहीं खुले जिले के कई स्कूल- पठन-पाठन प्रभावितसंवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतनमान की मांग को लेकर सोमवार जिले के सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गये. इस कारण शहर से लेकर प्रखंड तक अधिकांश विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो गया. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इसका आह्वान किया है. जिले से अधिकांश नियोजित शिक्षक रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 10:02 PM

– नहीं खुले जिले के कई स्कूल- पठन-पाठन प्रभावितसंवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतनमान की मांग को लेकर सोमवार जिले के सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गये. इस कारण शहर से लेकर प्रखंड तक अधिकांश विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो गया. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इसका आह्वान किया है. जिले से अधिकांश नियोजित शिक्षक रविवार को ही पटना रवाना हो गये थे. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई जगहों से शिक्षक नहीं होने के कारण स्कूल बंद होने की सूचना मिली. शहर के कई विद्यालयों में इक्का-दुक्का स्थायी शिक्षक उपस्थित थे. बता दें कि शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति योजना भी प्रभावित हो सकती है. हालांकि राशि आवंटन सही समय पर हो, इसके लिए सोमवार को डीइओ सभी प्रखंडों की मोबाइल पर मॉनेटरिंग कर रहे थे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी एवं संयोजक प्रणय कुमार ने पटना जाने से पूर्व घोषणा की थी कि वेतनमान की मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version