अपहरण के आरोपितों को बंधक बनाया

— बरियारपुर ओपी के बाजी बुर्जुग का मामला– आरापितों में एक सैनिक भी शामिलसकरा. बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बाजी बुजुर्ग में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने अपहरणकांड के आरोप एक सैनिक सहित तीन युवकों को बंधक बना कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद सभी को पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 11:01 PM

— बरियारपुर ओपी के बाजी बुर्जुग का मामला– आरापितों में एक सैनिक भी शामिलसकरा. बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बाजी बुजुर्ग में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने अपहरणकांड के आरोप एक सैनिक सहित तीन युवकों को बंधक बना कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद सभी को पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में श्याम सुंदर मुखिया ने तीनों के खिलाफ अपहरण के प्रयास की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. श्री मुखिया ने बताया कि सुबह करीब सात बजे दो बाइक पर सवार पांच युवक उनके घर पर पहुंचे. सभी युवक उनको खोजते हुए घर में घुस गये. इसके बाद अपहरण की नियत से उन्हें जबरन बाइक पर बैठा कर ले जाने लगे. परिजनों द्वारा शोर मचाये जाने पर ग्रामीणों ने गोपालपुर के सैनिक श्यामनंदन सिंह के अलावा बबलू सिंह व आशोक पासवान को बाइक के साथ दबोच लिया. इसके बाद पुलिस को सूचित कर सभी युवकों को सौंप दिया. वहीं बंधक बने सैनिक श्यामनंदन सिंह ने बताया कि उनका मारुति वैन लोहरगामा का रामबृक्ष राय चलाता था. चालक ने वैन को छह वर्ष पूर्व श्यामसुंदर मुखिया के हाथों बेच दिया. उसकी राशि अभी तक बकाया है. श्री मुखिया ने बबलू व अशोक के समक्ष राशि देने की बात कही थी. उसी राशि को लेने वे लोग गये थे. ओपी अध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि लेन-देन का विवाद है. आपसी समझौते के बाद प्राथमिकी के लिए दिया गया आवेदन वापस ले लिया गया है. हिरासत में लिए गये युवकों को भी छोड़ दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version