बिहार में बनेगी भाजपा की सरकार

फोटो:::::::::बोचहां. अब बिहार में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. सभी राज्यों के लोग नरेंद्र मोदी को ही पसंद कर रहे हैं. भाजपा ही बिहार को पूर्ण विकासित राज्य बनायेगी. सदस्यता रथ रवाना करने के क्रम में भाजपा नेत्री बेबी रजक ने सोमवार को उक्त बातें कहीं. वहीं मझौली चौक पर मंडल अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 11:01 PM

फोटो:::::::::बोचहां. अब बिहार में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. सभी राज्यों के लोग नरेंद्र मोदी को ही पसंद कर रहे हैं. भाजपा ही बिहार को पूर्ण विकासित राज्य बनायेगी. सदस्यता रथ रवाना करने के क्रम में भाजपा नेत्री बेबी रजक ने सोमवार को उक्त बातें कहीं. वहीं मझौली चौक पर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में मंच व मोरचा के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें सदस्यता अभियान के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया. मौके पर जिला महामंत्री उमेश यादव, सच्चिदानंद सिंह, गौरीशंकर सिंह, श्यामनंदन राय, नितीश्वर यादव, नवीना देवी, रुबी मिश्र, गणेश मिश्र डॉ राम एकबाल राय, डॉ शंकर सिंह आदि मौजूद थे. बोचहां में भाकपा माले कार्यकर्ताओं कराया बंद बोचहां. भाकपा माले नेताओं के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड व अंचल के सभी कार्यालयों के अलावे यूको बैंक, स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, डाकघर, मध्य विद्यालय बोचहां को बंद करा दिया. माले नेताओं ने 19 रेड यूनियन व ठेका मानदेय कर्मियों की ओर से बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाया. इसमें रामबलक सहनी, मजदूर यूनियन नेता किशोरी राम, टुन्ना झा, बिंदेश्वर साह, विरेंद्र पासवान, इंद्रजीत कुमार बबलू, रौशन मंडल, शंभु प्रसाद, लाल देव साह, प्रेम कुमार साह, नंद किशोर पासवान, अशोक सहनी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version