सकरा में रुपया छीन कर भाग रहा युवक को पकड़ा
सकरा. बैंक ऑफ इंडिया के सुजाबलपुर शाखा से सोमवार को 80 वर्षीय वृद्ध से मछही निवासी रामनारायण राय 11 सौ रुपये छीन कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक बरौनी जिले के सोगराहा निवासी विशाल कुमार बताया गया […]
सकरा. बैंक ऑफ इंडिया के सुजाबलपुर शाखा से सोमवार को 80 वर्षीय वृद्ध से मछही निवासी रामनारायण राय 11 सौ रुपये छीन कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक बरौनी जिले के सोगराहा निवासी विशाल कुमार बताया गया है. श्री राय ने बताया के बैंक से 11 सौ रुपये निकाल कर बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान परिसर में पूर्व से घात लगाये युवक ने उनकी जेब में हाथ डालकर रुपये निकाल कर भागने लगा. शोर माचने पर परिसर में मौजूद ग्राहकों ने खदेड़कर पकड़ लिया. सकरा से फरार प्रेमी युगल अस्पताल रोड में मिलेसकरा. थाना क्षेत्र के एक गांव से चार माह पूर्व फरार प्रेमी युगल सोमवार को अस्पताल रोड़ में मिले. जमादार राजकुमार यादव ने बताया कि महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी मिंटू के साथ फरार हो गयी थी. इस संबंध में महिला के पति ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. सकरा में लोजपा की बैठक सकरा. प्रखंड के सुजाबलपुर चौक पर सोमवार को लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सकरा को अनुमंडल बनाने की मांग की लेकर धरना का निर्णय लिया गया. वहीं सकरा विधान सभा सीट पर पार्टी की दावेदारी पेश करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान, उपेंद्र सिंह, शिवकुमार, मनोज राय आदि मौजूद थे.