सांसद आदर्श ग्राम में बेहतर होगा इंदिरा आवास
मुजफ्फरपुर : सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित किये गये गांव में इंदिरा आवास के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया है. आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांव में बनने वाले इंदिरा आवास मंे सभी मूलभूत सुविधा होगी. आदर्श गांव में प्राथमिकता के आधार पर बीपीएल परिवार को […]
मुजफ्फरपुर : सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित किये गये गांव में इंदिरा आवास के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया है. आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांव में बनने वाले इंदिरा आवास मंे सभी मूलभूत सुविधा होगी. आदर्श गांव में प्राथमिकता के आधार पर बीपीएल परिवार को इंदिरा आवास का निर्माण किया जायेगा. शत प्रतिशत बीपीएल परिवार को अवास की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हंै. नयी मार्ग दर्शिका के अनुसार बसावट व कलस्टर के मुताबिक लाभुकों को न्यूनतम आवश्यकता मुहैया कराया जायेगा. मसलन पानी व शौचालय की व्यवस्था होगी. जिले में फिलहाल तीन गांव का इस योजना अंतर्गत चयन किया गया है. इसमें मुरौल के पिलखी, मीनापुर के घोसौत व औराई के यजुआर गांव है. पिलखी का चयन राज्य सभा सांसद अनील सहनी ने किया. यजुआर का चयन मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद व घोसौत का चयन वैशाली सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने किया है. डीएम ने दिया इंदिरा आवास के जांच का आदेश मड़वन में दूसरे प्रखंड के निवासी को इंदिरा आवास का लाभ देने के मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिये है. जांच का आदेश बीस सूत्री सदस्य मो शमीम के शिकायत पत्र दिया गया है. बताया गया है कि कुरनी निवासी नइमा खातून का इंदिरा आवास मरवन प्रखंड में स्वीकृत किया गया है. लाभुक को पहले किस्त की राशि भी दे दी गयी है. मो शमीम ने दिये आवेदन में मरवन बीडीओ पर आरोप लगाया है कि जब मैंने इस बाबत उनसे शिकायत किया तो टाल – मटोल कर दिया.