सड़क हादसे में मैठी पैक्स अध्यक्ष की मौत

– कोहरा के कारण गायघाट के बेरूआ गांव के पास हुए हादसे- दूसरी घटना ट्रक व स्कॉर्पियो के टकराने की, तीन घायलप्रतिनिधि, गायघाटथाना क्षेत्र के बेरूआ गांव के पास सोमवार को एनएच-57 पर सड़क दुर्घटना में मैठी पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह (50) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ठोकर मारने के बाद चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 12:03 AM

– कोहरा के कारण गायघाट के बेरूआ गांव के पास हुए हादसे- दूसरी घटना ट्रक व स्कॉर्पियो के टकराने की, तीन घायलप्रतिनिधि, गायघाटथाना क्षेत्र के बेरूआ गांव के पास सोमवार को एनएच-57 पर सड़क दुर्घटना में मैठी पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह (50) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि सोमवार शाम करीब सात बजे पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह प्रखंड मुख्यालय से काम निपटा कर बाइक से घर लौट रहे थे. सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था. इसी बीच बेरूआ गांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया, जहां घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि डेढ़ वर्ष से फोरलेन का एक लेन बंद रहने के कारण अब तक चार दर्जन से अधिक मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. लेकिन इस दिशा में स्थानीय प्रशासन व एनएचएआइ के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे. वहीं दूसरी ओर बेरूआ लाइन होटल के पास ही ट्रक (यूपी 42 एटी 3819) व स्कॉर्पियो (बीआर 01 पीसी 8110) के बीच टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों घायलों को चिंताजनक स्थिति में एसकेएमसीएच भेजवा दिया. गाड़ी से मिले कागज से पता चला कि वे लोग महुआ थाना के रहने वाले हैं. दरभंगा जिले के बहेड़ी से लौट रहे थे. उनकी पहचान नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version