आज दो घंटें बंद रहेंगे पांच फीडर
मुजफ्फरपुर. भिखनपुर स्थित पावर ट्रांसफॉर्मर नंबर वन में मेंनटेनेंस होने के कारण मंगलवार को दोपहर ग्यारह से एक बजे तक पांच फीडर की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. ग्रीड के सहायक अभियंता मिथिलेश कुमार ने बताया कि मेंनटेनेंस के कारण मोतीपुर, नया टोला, खबड़ा, भिखनपुरा व कुढ़नी फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इन फीडरों को […]
मुजफ्फरपुर. भिखनपुर स्थित पावर ट्रांसफॉर्मर नंबर वन में मेंनटेनेंस होने के कारण मंगलवार को दोपहर ग्यारह से एक बजे तक पांच फीडर की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. ग्रीड के सहायक अभियंता मिथिलेश कुमार ने बताया कि मेंनटेनेंस के कारण मोतीपुर, नया टोला, खबड़ा, भिखनपुरा व कुढ़नी फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इन फीडरों को शट डाउन में रखा जायेगा. वेतन के लिए एस्सेल कर्मियों का हंगामामुजफ्फरपुर. वेतन भुगतान में देरी को लेकर सोमवार को एस्सेल कर्मियों ने माड़ीपुर स्थित कार्यालय में हंगामा किया. कार्यालय खुलने के साथ ही कर्मियों ने एक जुट होकर वेतन सही समय पर नहीं दिये जाने का विरोध करने लगे. हालांकि, वरीय अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर कर्मी शांत हो गये. एस्सेल के अधिकारियों के मुताबिक वेतन का भुगतान आरटीजीएस से होता है. इसमें कुछ तकनीकी समस्या आने से वेतन भुगतान में देर हो गया.