चेक कर लें, कोहरे से रद्द की गयीं 24 ट्रेनों में आपकी वाली तो नहीं

चेक कर लें, कोहरे से रद्द की गयीं 24 ट्रेनों में आपकी वाली तो नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 8:38 PM
an image

ठंड में रेल का सफर होगा मुश्किल, एक दर्जन के परिचालन में कमी

मुजफ्फरपुर.

कोहरे की वजह से सुरक्षा को लेकर दो दर्जन ट्रेनों को दिसंबर के पहले सप्ताह से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द व कुछ के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र की ओर से इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. रद्द होने वाली ट्रेनों में मुजफ्फरपुर-प्रयागराज सहित कई ट्रेनें शामिल हैं.

पूर्ण रूप से रद्द की गयीं ट्रेनें

– 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – 2 दिसंबर से 8 जनवरी तक- 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस – 2 दिसंबर से 8 जनवरी तक

– 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस – 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक- 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस- 4 दिसंबर से 2 मार्च तक

– 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस – 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक-15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक

– 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस – 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक- 14523 बरौनी- अंबाला हरिहर एक्सप्रेस – 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक

परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें

– 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस – प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रद्द- 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस- प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को रद्द

-12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द-12524 नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस – प्रत्येक बुधवार को रद्द

-15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक शनिवार को रद्द

-15910 लालगढ-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द- 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक गुरुवार को रद्द

– 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक बुधवार को रद्द- 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस – प्रत्येक रविवार को रद्द

– 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version