अल्लाह की इबादत में गुजरा पहला रोजा

रमजान के पहले दिन लोगों ने किया सामूहिक इफ्तार, तरावीह पढ़ने के लिए जुटी भीड़ मुजफ्फरपुर : रमजान का पहला रोजा गुरुवार को अल्लाह की इबादत के साथ शुरू किया गया. मुसलिम समुदाय के लोगों ने सुबह सेहरी की. उसके बाद से बिना कुछ खाये पीये रोजा रखा. शाम में इफ्तार कर रोजा पूरी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 4:53 AM

रमजान के पहले दिन लोगों ने किया सामूहिक इफ्तार, तरावीह पढ़ने के लिए जुटी भीड़

मुजफ्फरपुर : रमजान का पहला रोजा गुरुवार को अल्लाह की इबादत के साथ शुरू किया गया. मुसलिम समुदाय के लोगों ने सुबह सेहरी की. उसके बाद से बिना कुछ खाये पीये रोजा रखा. शाम में इफ्तार कर रोजा पूरी की.

पहला रमजान होने के कारण कई जगहों पर सामूहिक इफ्तार का भी आयोजन किया गया. इफ्तार से पहले बाजार में फलों, तली चीजें खजूर की दुकानों पर काफी भीड़ रही. पक्की सराय, महेश बाबू चौक, कंपनीबाग, सतपुरा, ब्रह्मपुरा सहित कई इलाकों में लोगों ने सामूहिक रूप से इफ्तार कर रोजा तोड़ा.

शाम की नमाज के लिए मसजिदों में सामान्य दिनों से अघिक भीड़ रही. घर पर नमाज पढ़ने वाले लोगों ने भी रमजान के पहले रोजे पर मसजिदों में नमाज पढ़ा. उसके बाद जगहजगह तरावीह पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. मसजिदों से लेकर कई स्थलों पर मौलाना ने लोगों को तरावीह पढ़ाई. जिन जगहों पर दस दिनों में तरावीह खत्म की जानी थी, वहां अधिक देर तक तरावही पढ़ायी गयी.

गुलजार रहे चौकचौराहे

पहले रमजान की शुरुआत से ही शहर के चौक चौराहे गुलजार होने लगे. जिस चौक पर भीड़ कम होती थी, वहां घंटो लोगों की भीड़ जुटी रही. इफ्तार के बाद से ही चाय की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. चौक पर लगाये गये तात्कालिक दुकानों पर भी काफी चहल पहल रही.

सेवइयां, फिरनी खजूर की दुकानें देर रात तक खुली रही. चौकों पर खुली दुकानें लोगों से मिलने जुलने का भी माध्यम बना. लोगों ने एक दूसरे को रमजान की बधाई दी. रमजान मुबारक महीना की शुरुआत से ही चौक चौराहे जगमग करते नजर आये. सेहरी तक जगने वाले लोग देर रात तक चौक पर जमे रहे.

इस बीच युवाओं ने भी मनोरंजन का साधन ढूंढ़ लिया. कई जगहों पर कैरमबोर्ड पर युवा जमे हुए थे. विभिन्न जगहों पर देर रात तक लोगों ने सेहरी तक की रात जाग कर बितायी. इस बीच कई लोगों ने कुरान शरीफ की तिलावत की.

Next Article

Exit mobile version