युवाओं की बदौलत विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी भाजपा

भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षाफोटोमीनापुर. प्रखंड के मीनापुर चौक पर मंगलवार को मंडल भाजपा की बैठक अध्यक्ष मणिशंकर शाही की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यता प्रभारी संजीव कुशवाहा ने कहा कि मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के 50 हजार नये प्राथमिक सदस्य बनाये जायेंगे. 18002662020 पर मिस्ड कॉल कर नि:शुल्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:01 PM

भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षाफोटोमीनापुर. प्रखंड के मीनापुर चौक पर मंगलवार को मंडल भाजपा की बैठक अध्यक्ष मणिशंकर शाही की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यता प्रभारी संजीव कुशवाहा ने कहा कि मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के 50 हजार नये प्राथमिक सदस्य बनाये जायेंगे. 18002662020 पर मिस्ड कॉल कर नि:शुल्क सदस्य बनने का आह्वान किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के तरफ युवाओं का रु झान बढ़ रहा है. झारखंड व जम्मू कश्मीर में पार्टी का बेहतर परिणाम नरेंद्र मोदी के अच्छे कार्यों का इनाम है. भाजपा मत्स्यजीवी मंच के प्रदेश मंत्री विंदेश्वर सहनी ने कहा कि युवाओं की बदौलत भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. विश्व की सबसे बडी पार्टी बनेगी. झारखंड व जम्मू कश्मीर में जीत पर मिठाई बांट कर जश्न मनाया गया. बैठक को केदार सहनी, अमरेश मालाकार, ऋ षिकेश राज,जागेश्वर पंडित, शशिभूषण गुप्ता, राजनंदन सहनी, धर्मपाल सिंह, विनोद शर्मा, मनोज चौधरी,पंडित गणेश ठाकुर शास्त्री, रमेश कुमार गुप्ता, अनिरु द्ध कुमार, धर्मेंद्र कुमार व धीरज कुमार ने संबोधित किया.