मोबाइल मिलने के बाद कैदियों पर विशेष नजर
मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कैदियों के पास से लगातार बरामद हो रहे मोबाइल व सिम कार्ड से केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था में भारी बदलाव किया है. कैदियों की जांच कई शिफ्ट में करने का निर्णय लिया गया है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को […]
मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कैदियों के पास से लगातार बरामद हो रहे मोबाइल व सिम कार्ड से केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था में भारी बदलाव किया है. कैदियों की जांच कई शिफ्ट में करने का निर्णय लिया गया है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया है कि अगर सुरक्षा में कहीं भी चूक होगी हो उनके उपर कार्रवाई तय है. वार्ड के समीप तैनात सुरक्षाकर्मी को सचेत रहने व कैदियों पर अपनी नजर बनाये रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा हर दिन वार्ड के सुरक्षाकर्मी भी बदले जायेंगे. सेंट्रल जेल के मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी मुलाकाती पर अपनी नजर बनाये रखेंगे. 24 घंटे में दो बार होगी जांच सेंट्रल जेल में कैदियों की जांच 24 घंटे में दो बार की जायेगी. इसके लिये जांच टीम बनाया गया है. खासकर कोर्ट आने-जाने वाले कैदियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. वार्डों की भी तलाशी ली जायेगी. वार्ड की तलाशी लेने के बाद जेल परिसर के अंदर उन जगहों की भी तलाशी ली जायेगी, जिन जगहों पर कैदियों का आना जाना लगा रहता है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैदियों के पास से अगर मोबाइल बरामद होता है तो उस कैदी को सेल में डाल दिया जायेगा. इसके अलावा उस वार्ड के समीप तैनात सुरक्षाकर्मी पर भी कार्रवाई की जायेगी.