गरदन व दोनों हाथ काटे युवक का शव मिला

सरैया के बहिलवारा पांडेय टोला की घटना- मृतक की जेब में मिला एक अपहर्ता का पहचान पत्र – पुलिस को युवक के अपराधी होने की आशंकासंवाददाता, सरैया/मुजफ्फरपुरसरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा पांडेय टोला में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गरदन एवं दोनों हाथ विहीन युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

सरैया के बहिलवारा पांडेय टोला की घटना- मृतक की जेब में मिला एक अपहर्ता का पहचान पत्र – पुलिस को युवक के अपराधी होने की आशंकासंवाददाता, सरैया/मुजफ्फरपुरसरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा पांडेय टोला में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गरदन एवं दोनों हाथ विहीन युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर सरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. सरैया के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक की जेब से एक अपहर्ता का पहचान पत्र बरामद किया है. प्रथम दृष्टया मृतक के अपराधी होने या उसके संपर्क का आदमी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि पांडेय टोला निवासी महेंद्र सिंह के नहर किनारे खेत में किसी ने एक सिर एवं दोनों हाथ विहीन शव देख कर शोर मचाया. लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर सरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और एसआइ मो आरिज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हत्यारे ने युवक के गरदन को धड़ से अलग कर दिया था और दोनों हाथ भी काट लिये थे. पुलिस को केवल धड़ मिला. पुलिस ने आसपास तलाशी भी ली, लेकिन गरदन और दोनों हाथ नहीं मिले. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की जेब से एक पहचान पत्र मिला है जो सरैया थाना क्षेत्र के ही रमदौली निवासी पवन पाठक का है. पवन छपरा जिला के परसा थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी के अपहरण मामले में अभियुक्त है.

Next Article

Exit mobile version