भटकी बच्ची परिजन के हवाले
मुजफ्फरपूुर. वैशाली चंदेई गांव से भटक कर एक बच्ची को मंगलवार दोपहर को ब्रह्मपुरा थानेदार अभिषेक रंजन ने परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद बच्ची अपने माता-पिता के साथ वैशाली चंदेई चली गयी. बच्ची वैशाली से भटक कर मुजफ्फरपुर लक्ष्मी चौक पहुंच गयी थी. देर रात एक दुकानदार ने मामले की जानकारी ब्रह्मपुरा थानेदार को […]
मुजफ्फरपूुर. वैशाली चंदेई गांव से भटक कर एक बच्ची को मंगलवार दोपहर को ब्रह्मपुरा थानेदार अभिषेक रंजन ने परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद बच्ची अपने माता-पिता के साथ वैशाली चंदेई चली गयी. बच्ची वैशाली से भटक कर मुजफ्फरपुर लक्ष्मी चौक पहुंच गयी थी. देर रात एक दुकानदार ने मामले की जानकारी ब्रह्मपुरा थानेदार को दी. मौके से पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया. पूछताछ में बताया कि वह वैशाली थाना क्षेत्र के चंदेई गांव की रहने वाली है. इसके बाद ब्रह्मपुरा थानेदार ने वैशाली थाना पुलिस से संपर्क कर बच्ची के परिजनों को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद दोपहर को उसके परिजन ब्रह्मपुरा थाना पुहंचे. जहां बच्ची द्वारा पहचान करने के बाद पुलिस ने उसे उसके परिजन को सौंप दिया.