प्रधान डाकघर परिसर से बाइक की चोरी
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र स्थित प्रधान डाकघर के कैंपस से डाकघर में पदस्थापित मल्टी टास्किंग स्टाफ अमित कुमार श्रीवास्तव की गाड़ी (बी आर जीरो 6 ए ए 9237) की मोटर साइकिल चोरी हो गयी. चोरी की प्राथमिकी अमित कुमार ने नगर थाने में दर्ज करा दिया है. अमित कुमार ने बताया कि वह सुबह कार्यालय […]
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र स्थित प्रधान डाकघर के कैंपस से डाकघर में पदस्थापित मल्टी टास्किंग स्टाफ अमित कुमार श्रीवास्तव की गाड़ी (बी आर जीरो 6 ए ए 9237) की मोटर साइकिल चोरी हो गयी. चोरी की प्राथमिकी अमित कुमार ने नगर थाने में दर्ज करा दिया है. अमित कुमार ने बताया कि वह सुबह कार्यालय आने के बाद अपनी मोटर साइकिल कार्यालय कैंपस में लगा काम करने चले गये. शाम के तीन बजे जब वह नास्ता करने के लिये कार्यालय से बाहर निकले तो कैंपस में अपनी मोटर साइकिल नहीं पाया. अमित कुमार ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन मोटर साइकिल नहीं मिला. गाड़ी चोरी की सूचना अमित ने प्रवर डाकपाल को भी दी है.