मुखियापति व पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप
सरैया. प्रखंड के मधौल पंचायत में मुखिया सहिबा खातून के पति मो मुस्ताक व पंचायत सचिव लालबाबू की मनमानी के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन देकर मुखिया व पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बिना सूचना दिये मुखिया अपने दरवाजे पर बैठक […]
सरैया. प्रखंड के मधौल पंचायत में मुखिया सहिबा खातून के पति मो मुस्ताक व पंचायत सचिव लालबाबू की मनमानी के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन देकर मुखिया व पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बिना सूचना दिये मुखिया अपने दरवाजे पर बैठक कर योजनाओं के चयन कर कर लेती हैं. आवेदन देने वालों में वार्ड सदस्य रहमतुल्ला, जगरनाथ पासवान, गीता देवी, निभा देवी, हीरालाल सहनी, सुदामा महतो, पसपत ठाकुर आदि के हस्ताक्षर हैं. केवीके में नवपदस्थापित समन्वयक ने दिया योगदानसरैया. कृषि विज्ञान केंद्र सरैया में मंगलवार को नव पदस्थापित समन्वयक डॉ अनुपमा कुमारी ने योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र के वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर किसानों को दिये जाने वाले सुझाव की जानकारी ली. साथ ही केवीके परिसर में जीरोटिलेज से हुई खेती व समेकित कृषि प्रणाली का जायजा लिया. मौके पर डॉ सुनीता कुमारी, डॉ हेमचंद्र चौधरी, डॉ सीबी सिंह आदि थे. पंडित परशुराम की तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयीसरैया. प्रखंड के बहिलवारा जवाहर चौक पर मंगलवार को समाजसेवी, शिक्षाविद् स्वर्गीय पंडित परशराम झा की तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर ललन तिवारी, रामकिशोर चौधरी, रामनरेश चौधरी, अहमद अली, छट्ठूराम, डॉ जितेंद्र कुमार झा, मो कुर्बान आदि मौजूद थे.