कुढ़नी में जनता दरबार
कुढ़नी. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें इंदिरा आवास, जमीन संबंधी, पेंशन योजना, पीडीएस आदि से जुड़े दर्जनों मामले आये. मौके पर सीओ अरुण कुमार सिंह, बीइओ सत्य नारायण राय, एलइओ रेखा वर्मा आदि मौजूद थे. कुढ़नी में भाजपाईयों ने मनाया जश्न….कंपाइल कुढ़नी. […]
कुढ़नी. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें इंदिरा आवास, जमीन संबंधी, पेंशन योजना, पीडीएस आदि से जुड़े दर्जनों मामले आये. मौके पर सीओ अरुण कुमार सिंह, बीइओ सत्य नारायण राय, एलइओ रेखा वर्मा आदि मौजूद थे. कुढ़नी में भाजपाईयों ने मनाया जश्न….कंपाइल कुढ़नी. झारखंड व जम्मू कश्मीर में पार्टी की सफलता की सूचना मिलते ही प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाया. नेतृत्व अति पिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुखिया केदार गुप्ता ने किया. कार्यकर्ताओं ने एक- दूसरे को अबीर लगा कर व मिठाई खिलाकर पार्टी के जीत की बधाई दी. गुदरी चौक पर आतिशबाजी की गयी. मौके पर मंडल अध्यक्ष अनल झा, प्रवीण कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी गुप्ता, डॉ सीडी सिंह, सुमन कुमार यादव, विजय भट्ट, देवचंद्र झा, पारसनाथ शाही, संजय श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे. शिक्षकों से आंदोलन तेज करने की अपील …कंपाइल बोचहां. प्रखंड के बीआरसी परिसर में मंगलवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक श्रीनारायण सहनी की अध्यक्षता में हुई. इसमें पटना के आर ब्लॉक पर चल रहे अनशन को सफल बनाने के लिए शिक्षण कार्य को बंद करने की अपील की गयी. खासकर नियोजित शिक्षकों के प्रभारियों ने विद्यालय के किसी कार्य में भाग नहीं लेने व हाजिरी पंजी में हड़ताल अंकित करने का आह्वान किया गया. मौके पर प्रखंड सचिव अरविंद कुमार, संतोष कुमार, पुटन राम, विपिन बिहारी प्रसाद यादव, पंकज कुमार, पूनम कुमारी, शालू कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे.