एसएसपी से मिले डॉ आरएमएलएस कॉलेज के छात्र
– फोटो है. माधव. एसएसपी- मामला चंदा वसूली के दौरान छात्र के साथ मारपीट कामुजफ्फरपुर. डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज के बीए पार्ट वन के दर्जनों छात्र मंगलवार सुबह एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. एसएसपी से मिल कर छात्रों ने अपनी परेशानी से अवगत कराया. इसके बाद एसएसपी ने उन […]
– फोटो है. माधव. एसएसपी- मामला चंदा वसूली के दौरान छात्र के साथ मारपीट कामुजफ्फरपुर. डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज के बीए पार्ट वन के दर्जनों छात्र मंगलवार सुबह एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. एसएसपी से मिल कर छात्रों ने अपनी परेशानी से अवगत कराया. इसके बाद एसएसपी ने उन छात्रों को विश्व विद्यालय थाना भेज दिया. जहां विवि थाने पर पहले से मौजूद नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह को मामले की पूरी जानकारी दी. जानकारी हो कि सुबह ग्यारह बजे के करीब डॉ आरएलएमएस कॉलेज के बीए पार्ट वन का दर्जनों छात्र एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां एसएसपी से मुलाकात की. उन्हें एक आवेदन भी दिया. छात्रों ने बताया कि एलएस कॉलेज व विवि परिसर में उन लोगों से जबरदस्ती चंदा मांगा जाता है. छात्र रघुवेंद्र कुमार ने बताया कि उसके कॉलेज का परीक्षा केंद्र राम दयालु सिंह महाविद्याल को बनाया गया है. 22 दिसंबर दोपहर को वह परीक्षा देकर एलएस कॉलेज परिसर से होते हुए पताहीं घर जा रहा था. इसी बीच में एसबीआइ बैंक के सामने दर्जनों युवकों ने चंदा मांगने को लेकर मारपीट की.डीएसपी ने दिया तीन दिन का आश्वासनएसएसपी से शिकायत करने के बाद डॉ आरएलएमएस के छात्र विवि थाना पहुंचे. जहां पहले से मौजूद नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह से मुलाकात की. नगर डीएसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए युवकों पर कार्रवाई करने की बात कही. छात्रों के अनुसार नगर डीएसपी ने तीन दिन का समय लिया है. ताकि चंदा वसूलने वाले युवकों की पहचान की जा सके.