पंचायती राज में जनप्रतिनिधियों को नहीं मिला अधिकार

फोटो :: माधव 03 – भाजपा पंचायती राज मंच ने समाहरणालय परिसर में दिया धरना- जनप्रतिनिधियों के लिए सरकार से की सुविधाओं की मांग- बारह सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को भेजासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार में पंचायती राज लागू कर दिया गया, पर अभी तक जनप्रतिनिधियों को कोई अधिकार नहीं दिया गया. अप्रत्यक्ष रू प से आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:02 PM

फोटो :: माधव 03 – भाजपा पंचायती राज मंच ने समाहरणालय परिसर में दिया धरना- जनप्रतिनिधियों के लिए सरकार से की सुविधाओं की मांग- बारह सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को भेजासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार में पंचायती राज लागू कर दिया गया, पर अभी तक जनप्रतिनिधियों को कोई अधिकार नहीं दिया गया. अप्रत्यक्ष रू प से आज भी सरकारी कर्मचारियों या प्रतिनिधियों का ही पंचायत पर राज चलता है. यह बातें भाजपा पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष केशव प्रसाद सिंह ने कही. वे मंगलवार को समाहरणालय परिसर में मंच की ओर से आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सरकार से मांग की कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को वेतन व पेंशन की सुविधा, मुख्यमंत्री विकास कोष के तर्ज पर पंचायत समिति व जिला पार्षद को 25 लाख रुपये का कोष, जनप्रतिनिधियों को बीमा सुरक्षा, क्षेत्र में परिभ्रमण के लिए वाहन, सरपंच को पूर्ण न्यायिक अधिकार व मनरेगा कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी वार्ड सदस्य को सौंपी जाये. श्री सिंह ने कहा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो भाजपा पंचायती राज इसके खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी. धरना में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष चंदा देवी, पवन कुमार, राजीव कुमार, अर्जुन राम, राज मोहन तिवारी, श्रीकांत त्रिपाठी, केदार गुप्ता, अमरेंद्र तिवारी, अंजू रानी सहित अन्य लोग शामिल थे. धरना के बाद मंच की ओर से राज्यपाल को बारह सूत्री मांगों का एक ज्ञापन फैक्स के माध्यम से भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version