आरबीटीएस में 25 को संगोष्ठी
मुजफ्फरपुर. संबल की ओर से महिलाओं के उत्थान की मुद्दों पर 25 को आरबीटीएस कॉलेज परिसर में संगोष्ठी होगी. इसमें सामयिक सामाजिक मुद्दों पर भी विमर्श होगा. यह जानकारी संस्था के सचिव संगीता सुभाषिणी ने विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि यहां बिना घर जमीन वाली महिला मजदूर के लिए घरों की व्यवस्था व […]
मुजफ्फरपुर. संबल की ओर से महिलाओं के उत्थान की मुद्दों पर 25 को आरबीटीएस कॉलेज परिसर में संगोष्ठी होगी. इसमें सामयिक सामाजिक मुद्दों पर भी विमर्श होगा. यह जानकारी संस्था के सचिव संगीता सुभाषिणी ने विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि यहां बिना घर जमीन वाली महिला मजदूर के लिए घरों की व्यवस्था व घर-घर शौचालय के सरकारी अभियान से उपेक्षित और वंचित ‘संबल’ की महिला मजदूरों के घरों में शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. इन महिला मजदूरों के लिए नियमित नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जायेगा.