ठंड से यात्री प्लेटफॉर्म पर बेहोश

मुजफ्फरपुर. जंकशन पर ट्रेन पकड़ने आये 50 वर्षीय राम संजीवन झा नामक यात्री को ठंड लग गयी. ठंड लगने से वे बेहोश होकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गिर गये. आसपास के यात्रियों ने उन्हें उठाकर बेंच पर बैठाया. यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार राम संजीवन झा को सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 11:01 PM

मुजफ्फरपुर. जंकशन पर ट्रेन पकड़ने आये 50 वर्षीय राम संजीवन झा नामक यात्री को ठंड लग गयी. ठंड लगने से वे बेहोश होकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गिर गये. आसपास के यात्रियों ने उन्हें उठाकर बेंच पर बैठाया. यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार राम संजीवन झा को सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गये. इस दौरान एक यात्री ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल उनके परिजन को फोन कर दिया. सूचना मिलने पर जंकशन पहुंचे झा के परिजन उन्हें अपने साथ ले गये. यात्रियों ने बताया कि वह हाजीपुर जाने के लिये ट्रेन पकड़ने आये थे. ट्रेन के लेट होने के कारण वह प्लेटफॉर्म संख्या एक पर इंतजार कर रहे थे. श्री झा रामदयालु के रहने वाले बताये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version