जल्द सुलझेगा बकाया टैक्स का विवाद

– नगर निगम एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क व सेवाकर कार्यालय के बीच है विवाद – दोनों विभाग के वरीय अधिकारियों की बैठक में बकाया भुगतान पर सहमति संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोल्डिंग व सर्विस टैक्स बकाया को लेकर नगर निगम व केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवाकर के बीच उत्पन्न विवाद अब सुलझता दिख रहा है. दोनों विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 11:01 PM

– नगर निगम एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क व सेवाकर कार्यालय के बीच है विवाद – दोनों विभाग के वरीय अधिकारियों की बैठक में बकाया भुगतान पर सहमति संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोल्डिंग व सर्विस टैक्स बकाया को लेकर नगर निगम व केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवाकर के बीच उत्पन्न विवाद अब सुलझता दिख रहा है. दोनों विभाग के वरीय अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद एक-दूसरे का बकाया टैक्स का भुगतान करने के बाद विवाद को सुलझाने पर सहमति बन गयी है. उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर सर्विस टैक्स बकाया को लेकर केंद्रीय उत्पाद एवं सेवाकर विभाग द्वारा निगम के फ्रिज अकाउंट को इससे मुक्त कर दिया जायेगा. निगम का बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान भी केंद्रीय उत्पाद एवं सेवाकर विभाग जल्द कर देगा. गौरतलब है कि निगम का अकाउंट फ्रिज करने के बाद निगम ने वर्ष 2009 से अबतक लाखों रुपये होल्डिंग टैक्स का बकाया होने का दावा ठोंका था. इसे खारिज करते हुए केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवाकर विभाग के उपायुक्त ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कहा था कि छह सालों का 19.25 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है. इसमें से निगम को करीब 3.43 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. इसके बाद 15.77 लाख रुपये बकाया है. जो केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवाकर कार्यालय परिसर में स्थित सीमा शुल्क (निवारण) प्रमंडल मुजफ्फरपुर के यहां बकाया है. इसके भुगतान के लिए सहायक आयुक्त सीमा शुल्क (निवारण) को पत्र लिख दिया है. साथ ही बकाया टैक्स वसूली को लेकर 17 नवंबर को पहुंचे निगम कर्मचारियों को इससे अवगत कराने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version