डाककर्मियों का अनशन खत्म
मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के प्रमंडलीय सह क्षेत्रीय सचिव दीना नाथ प्रसाद साह का अनशन मंगलवार को खत्म हो गया. प्रवर डाक अधीक्षक प्रवीण कुमार व प्रवर डाकपाल ने जूस पिला कर उनका अनशन समाप्त करवाया. इसके बाद श्री साह का मेडिकल जांच कराया गया. वे अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ […]
मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के प्रमंडलीय सह क्षेत्रीय सचिव दीना नाथ प्रसाद साह का अनशन मंगलवार को खत्म हो गया. प्रवर डाक अधीक्षक प्रवीण कुमार व प्रवर डाकपाल ने जूस पिला कर उनका अनशन समाप्त करवाया. इसके बाद श्री साह का मेडिकल जांच कराया गया. वे अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी की ओर से कर्मचारी व जनहित सुविधाओं में गिरावट को लेकर अनशन पर बैठे थे. अनशन समाप्त कराने से पूर्व संघ के प्रांतीय सचिव उपेंद्र कुमार तिवारी की फोन पर डाक महाध्यक्ष उत्तरी से फोन पर वार्ता हुई. वार्ता के दौरान महाध्यक्ष उत्तरी ने आश्वान दिया कि सभी मुद्दों पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही डाकमहाध्यक्ष ने प्रवर डाक अधीक्षक से सभी मांगों के समाधान करने की बात कहीं. इस आश्वान पर सचिव दीना नाथ साह ने अनशन तोड़ा. श्री साह अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे. अनशन के दौरान धीरज कुमार, मनोज कुमार, मनिंद्र कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.