आज मनेगा राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस
संवाददाता, मुजफ्फरपुरखाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार के निदेशक मोहन प्रसाद ने 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाने को लेकर सूबे के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष व जिलाधिकारी को निर्देश जारी किया है. इसका निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में किया गया है. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाने […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरखाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार के निदेशक मोहन प्रसाद ने 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाने को लेकर सूबे के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष व जिलाधिकारी को निर्देश जारी किया है. इसका निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में किया गया है. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाने का मूल उद्देश्य आम जनता को उपभोक्ता के अधिकारों के प्रति सजग करना है. इस उद्देश्य का पूर्ण पालन कराने के लिए जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर समारोह, प्रदर्शनी, लेख प्रतियोगिता व सेमिनार का आयोजन किया जा सकता है. निर्देश में कहा गया है कि आम उपभोक्ता को उनके अधिकारों के प्रति सजग व उपभोक्ता आंदोलन को गतिशील बनाना है. इसकेे लिए स्वयंसेवी संस्था, शैक्षणिक संस्थाओं की मदद लेकर इसे पूर्ण किया जा सकता है. निर्देश में कहा गया है, इन सभी बिंदुओं पर कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट से विभाग को अवगत कराया जाये.